लोहे की फुंकनी, लाठियों से महिला को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, मौत से जूझ रही यशोदा

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के रहमानपुर गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को उसके ही पति और दो साथियों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पीड़िता की पहचान यशोदा के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 10 साल पहले सोमपाल पुत्र भगवानदास से हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही यशोदा को उसके पति सोमपाल, गांव के दबंग अमर सिंह पुत्र नन्हे और भूरे लाल पुत्र रामलाल लगातार मानसिक और शारीरिक यातनाएं देते रहे। पहले भी मामला थाने पहुंचा था, लेकिन सामाजिक दबाव में समझौता करा दिया गया।
1 मई की रात करीब 10 बजे इन दरिंदों ने यशोदा पर फिर से कहर बरपाया। सोमपाल ने लोहे की फुंकनी से हमला किया, अमर सिंह नल का हत्था लेकर टूट पड़ा और भूरे लाल ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। तीनों ने मिलकर यशोदा को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका सिर फट गया और शरीर खून से लथपथ हो गया।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुटे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया—”बीच में आए तो अंजाम बुरा होगा।”
सूचना मिलते ही यशोदा के पिता दुर्गा प्रसाद निवासी सेवा ज्वालापुर (थाना शाही) मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता की हालत अत्यंत नाजुक है और हर पल खतरे में बनी हुई है। परिजनों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि यह हमला हत्या की नीयत से किया गया।
पीड़िता के पिता ने कैंट थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। खास बात यह है कि अमर सिंह और भूरे लाल पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी जांच अब फिर से खंगाली जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।