उर्स व नीट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को बरेली में यलो आर्मी मुस्तैद

रिपोर्ट: देवेंद्र पटेल/बरेली। उर्स व नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सिविल डिफेंस की यलो आर्मी पूरी तरह मुस्तैद है। सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के निर्देश पर डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर के संयुक्त प्रोत्साहन में अलखनाथ प्रभाग के प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नीट परीक्षार्थियों की सहायता के लिए व्यापक इंतजाम किए गए।
वार्डन टीम ने क्षेत्र के गुलाब राय इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज एवं सीबीगंज इंटर कॉलेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान स्टाफ ऑफिसर गीता शर्मा, हरीश भल्ला, आई.सी.ओ. राजेश श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन रितु अग्रवाल, आरक्षित पवन कालरा, गौरव अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश मौर्या, सैक्टर वार्डन सत्प्रीत सिंह, मुकुल, अनुपम अग्रवाल, सरवन गुप्ता, ओमबाबू गौड़ व पंकज कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
परीक्षा में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों से परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी और पुलिस पिकेट की लगातार गश्त जारी रहेगी।






