नगर निगम कर्मचारी से लूट के बाद बंधक बनाकर खेत में फेंका
बाइक, मोबाइल और 5 हजार रुपये लूटे; पीड़ित छह दिन तक थाना पुलिस के चक्कर काटता रहा

बिथरी चैनपुर (बरेली)। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ड्यूटी से लौटते समय तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की, लूटपाट की और फिर हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। पीड़ित छह दिन तक थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अंततः जब उसने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शिकायत की, तब अधिकारियों ने संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज किया गया।
रात में ड्यूटी से लौटते समय नहर के पास रोका
बिथरी चैनपुर के मेहतरपुर करोड़ गांव निवासी शिव मोहन नगर निगम में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीते रविवार रात वह ड्यूटी से लौटते समय अपनी बाइक से बेनीपुर सादात नहर के पास पहुंचे थे। तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दो बदमाशों के पास धारदार हथियार और डंडा था। उन्होंने बाइक धीमी की ही थी कि एक बदमाश ने उनके हाथ पर डंडा मार दिया, जिससे वह गिर पड़े।
शर्ट से बांधा और खेत में फेंका
बदमाशों ने उनकी बाइक, मोबाइल और करीब पांच हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद उनकी ही शर्ट से हाथ-पैर बांधकर पास के खेत में फेंक दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह वह बंधन खोलकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
छह दिन तक थाने के चक्कर काटता रहा पीड़ित
शिव मोहन का आरोप है कि उन्होंने उसी रात थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला उन्हें छह दिन तक टहलाते रहे। न तो रिपोर्ट दर्ज हुई और न ही कार्रवाई। परेशान होकर उन्होंने एक्स पर शिकायत की। इसके बाद सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। आखिरकार अब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।