No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबिज़नेस

जमीन विवाद में हमला बना जानलेवा, घायल युवक ने तोड़ा दम — हत्या की धारा में मुकदमा, आरोपी फरार

No Slide Found In Slider.

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में तीन दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष अब एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। घर में घुसकर किए गए हमले में घायल युवक सौरभ सिंह (28) ने गुरुवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने अब मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए चार नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

घर में घुसकर किया था बर्बर हमला

दलीपपुर निवासी गौरव सिंह और प्रकाश शर्मा के परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गौरव सिंह के मुताबिक, 5 मई की रात प्रकाश शर्मा अपने तीन साथियों — नीरज शर्मा, नंदकिशोर और लखन के साथ मिलकर उनके घर में घुस आया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर गौरव और उनके छोटे भाई सौरभ पर जानलेवा हमला किया। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों के हस्तक्षेप से हमलावर मौके से भाग निकले, लेकिन तब तक दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।

इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गंभीर रूप से घायल सौरभ को आनन-फानन में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से मां, पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि अगर शुरू में पुलिस ने गंभीरता दिखाई होती, तो सौरभ की जान बच सकती थी।

हत्या में मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में दबिश

घटना की सूचना मिलते ही थाना सिरौली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि पहले दर्ज मारपीट के मुकदमे को अब हत्या की धारा 302 में तरमीम कर दिया गया है। चारों नामजद आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

न्याय की मांग पर अड़े परिजन, ग्रामीणों में आक्रोश

सौरभ की मौत के बाद गांव में गम और गुस्से का माहौल है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद की भनक प्रशासन को पहले से थी, फिर भी सख्ती नहीं बरती गई।

No Slide Found In Slider.

devendra

National interest supreme LIVE BHARAT TV India is a democratic country. Journalism is one of the four pillars of democracy in which every person has the full right to put forth his suggestions. Whose objective is to play an important role with positive thoughts and fearlessness. Journalism has been considered the fourth pillar in democracy.Accordingly, journalism works as a link to bind the three pillars like judiciary, executive and legislature. For this reason the role of journalist is important. There are many challenges and pressures before him. To discharge the responsibility of taking the social concerns to the threshold of the system and taking the public welfare policies and schemes of the administration to the lowest section of the society. Editor in Chief India Mob:-8958741625

Related Articles

Back to top button