No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

राखियों की जगमगाहट, मिठाइयों की मिठास ,रक्षाबंधन से पहले गुलजार बाजार

No Slide Found In Slider.

बरेली। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन करीब आते ही शहर के बाजारों में रौनक चरम पर है। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। चहल-पहल और ग्राहकों की रौनक ने त्योहार का माहौल और भी खुशनुमा बना दिया है।

राखियों में नया अंदाज, बच्चों का क्रेज

इस बार परंपरागत राखियों के साथ थीम बेस्ड, कार्टून कैरेक्टर, लुम्बा और डिजाइनर राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। बच्चों में टॉम एंड जेरी, डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन जैसी राखियों का खास क्रेज है, जबकि महिलाओं के बीच स्टोन-स्टडेड और हैंडमेड राखियां लोकप्रिय हैं।

ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन खरीदारी

दुकानदारों के मुताबिक, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ऑनलाइन के बजाय लोग खुद बाजार जाकर राखियां खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों के लिए अलग-अलग डिजाइन और रेंज का स्टॉक तैयार किया गया है। बिक्री में इस बार अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

मिठाई और उपहार की भी जोरदार मांग

राखियों के साथ-साथ मिठाई, सजावटी सामान, उपहार और कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ है। लड्डू, बर्फी और काजू कतली जैसी मिठाइयों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो चुकी है। दुकानदारों को उम्मीद है कि रविवार तक बिक्री अपने चरम पर होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रण और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की है, ताकि लोग निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें।

त्योहार की रौनक, बाजार की भीड़ और राखियों की चमक इस बात का सबूत है कि लोग एक बार फिर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने की ओर लौट रहे हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button