बिना घूस दिए नहीं मिलता कनेक्शन! बरेली के जोगी नवादा में विद्युत विभाग की मनमानी, एक ही कॉलोनी में चुनींदा लोगों को कनेक्शन, बाकी से मांगी घूस

बरेली। जोगी नवादा क्षेत्र में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासी कृष्ण पाल यादव ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर विभाग पर भ्रष्टाचार और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कृष्ण पाल यादव का आरोप है कि उन्होंने फीडर महानगर के अंतर्गत नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से पैसों की मांग की। जब उन्होंने रुपए देने से इनकार किया, तो यह कहकर उनका आवेदन टाल दिया गया कि “कॉलोनी विद्युतीकृत नहीं है”।
आश्चर्य की बात यह है कि इसी कॉलोनी में हाल ही में एक 32 KW लोड की आटा चक्की को विद्युत कनेक्शन दिया गया, और उनके ही पीछे स्थित 15 से अधिक दुकानों को भी कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं। ऐसे में कॉलोनी के ‘विद्युतीकृत न होने’ का तर्क पूरी तरह से मनगढ़ंत और भ्रामक प्रतीत होता है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब विभाग द्वारा उन्हें ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे स्वयं लगवाने को कहा जा रहा है, जो कि एक आम उपभोक्ता के लिए न केवल आर्थिक शोषण है बल्कि एक तरह की प्रशासनिक प्रताड़ना भी।
कृष्ण पाल ने इस पूरे प्रकरण में जेई पंकज शर्मा और एसडीओ महानगर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इनके स्थानांतरण एवं विभागीय जांच की मांग की है। उन्होंने घूसखोरी के कुछ साक्ष्य भी जिलाधिकारी को सौंपे हैं।
अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाते हैं और क्या विद्युत विभाग की यह मनमानी और घूसखोरी की परंपरा बंद होगी।