नरायन नगला रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, आरोपी चालक वाहन समेत फरार

बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ग्राम बड़ौरा निवासी 18 वर्षीय भूपेंद्र सिंह की एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार शाम करीब 6:30 बजे उस समय हुआ, जब भूपेंद्र अपनी HF Deluxe बाइक (UP 28 EF 0550) से नरायन नगला की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही भूपेंद्र विस्मिल्ला ईंट भट्टे से करीब 100 मीटर पहले पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक लाल रंग के अर्जुन ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो गए और घर में कोहराम मच गया।
पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व ट्रॉली ग्राम गौटिया निवासी बबलू पुत्र डोरीलाल की बताई जा रही है, जो उस समय ईंट भट्टे पर मिट्टी डालने के कार्य में लगा था।
मृतक के बड़े भाई सुनील कुमार ने थाना बहेड़ी में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।