डॉ अभय अग्रवाल का चाँदपुर शमशान घाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट अंतिम संस्कार कर दिया गया
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
सोमवार की रात को चांदपुर के कोरोना पॉजीटिव डॉ. अभय अग्रवाल की मेरठ में मृत्यु हो गई। कोरोना से मरने वाले डॉ. अभय अग्रवाल जनपद के पहले व्यक्ति हैं। उनकी पत्नी व पुत्र भी कोरोना पॉजीटिव हैं। जिनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर की मौत की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी डॉ. अभय अग्रवाल का क्लीनिक चांदपुर के मोहल्ला शाहचंदन में है। 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद भी डॉ. अभय अग्रवाल क्लीनिक पर जाते रहे थे। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में उन्हें अपने अंदर कोरोना के लक्षण महसूस हुये तो वे सीएचसी स्याऊ पहुंच गये और अपनी जांच कराने की बात कही। स्याऊ से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था जहां से उन्हें मेरठ भेज दिया गया। 28 अप्रैल को जांच में डॉ. अभय अग्रवाल के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी, जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। हालांकि इससे पूर्व चांदपुर के एक युवक की कानपुर में कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हो चुकी थी। प्रशासन ने चांदपुर के कई मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया था। उक्त मोहल्ले अभी भी सील है। डॉक्टर के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों को क्वारेंटाइन कराकर जांच कराई तो 29 अप्रैल को उनकी पत्नी उषा व 2 मई को उनके पुत्र वैभव की भी कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा 2 मई को ही मोहल्ला शाहचंदन के शकील की भी कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई। इससे पहले शाहचंदन के अफजाल की भी कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी। सोमवार को देर रात कोरोना पॉजीटिव डॉ. अभय अग्रवाल की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से जिले में हड़कम्प मच गया।
कोरोना से लड़ते लड़ते ज़िन्दगी की जंग हारे डॉ अभय अग्रवाल का चाँदपुर शमशान घाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट अंतिम संस्कार कर दिया गया है
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट