गन्ना मूल्य भुगतान और अंडरपास की मांग को लेकर गरजे किसान, संपूर्ण समाधान दिवस में उठी जनहित की आवाजें

बरेली,बहेड़ी। संपूर्ण समाधान दिवस में शुक्रवार को किसानों और आमजन ने प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं जोरशोर से रखीं। गन्ना किसानों ने केसर चीनी मिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। जबकि मिल प्रबंधन अपनी कीमती जमीनें बेचकर करोड़ों रुपये जुटा रहा है, लेकिन किसानों की देनदारी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
किसानों ने जताया आक्रोश
किसानों का कहना है कि मिल प्रशासन ने गन्ने की पर्ची तो समय पर काट ली, लेकिन भुगतान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। अब जबकि मिल अपनी संपत्तियां बेच रहा है, तब भी किसानों की रकम नहीं दी जा रही। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।
राशन कार्ड न बनने की शिकायत
ग्रामीणों ने समाधान दिवस में राशन कार्ड न बनने की समस्या भी उठाई। कहा गया कि पात्र परिवारों के कार्ड महीनों से लंबित हैं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।
रेलवे अंडरपास की उठी मांग
टीचर्स कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सिंह गौंटिया और जाजू नगर के निवासियों ने केसर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आए दिन वहां जाम लगता है और हादसों की आशंका बनी रहती है।
30 में से 5 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कुल 30 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार भानु प्रताप सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।