बरेली: दबंग मुखबिर ने दामाद संग किया हमला, फायरिंग-पथराव में कई घायल, पुलिस पर संरक्षण के आरोप

बरेली। किला थाना अंतर्गत कुंवरपुर मोहल्ले में रविवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब पुलिस का कथित मुखबिर प्रवीन सक्सेना अपने दामाद और दर्जनों हथियारबंद साथियों के साथ मोहल्ले पर टूट पड़ा। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते प्रवीन और उसके गिरोह ने घरों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मोहल्ले में तांडव: लाठियों से पिटाई, तमंचों से फायरिंग
स्थानीय लोगों के अनुसार, मुखबिर प्रवीन सक्सेना अपने दामाद बंटू वाल्मीकि, छोटू, टूटा, फंदूस, राजकुमार वाल्मीकि, चन्ना और विक्की सहित लगभग 50 लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचा और अंधाधुंध पथराव के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे दहशत का माहौल बन गया।
“मेरी जेब में पुलिस है” — आरोपी की खुलेआम धमकी
पीड़ितों का आरोप है कि प्रवीन सक्सेना खुद को पुलिस का मुखबिर बताते हुए खुलेआम कहता है – “मेरी जेब में पुलिस है, मुझे कोई हाथ नहीं लगा सकता।” यही वजह है कि घटना के कई घंटे बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
घायलों की हालत गंभीर, महिलाओं और बच्चों में दहशत
हमले में राजकुमार कनौजिया, महेश यादव, शेखर कनौजिया और भानू सक्सेना समेत कई लोग घायल हुए हैं। मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों में इस हमले के बाद गहरा भय समा गया है।
थाने पर हंगामा: पुलिस पर पक्षपात का आरोप
घटना के विरोध में देर रात तक सैकड़ों लोग किला थाने पर जुटे रहे और जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई से बच रही है क्योंकि आरोपी मुखबिर उनके लिए लंबे समय से काम करता रहा है।