
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और सीजफायर की स्थिति बनने का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर साफ नजर आया। निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 2975 अंकों की उछाल के साथ 82,430 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 917 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 24,925 के पार बंद हुआ।
लगभग सभी सेक्टर में दिखी मजबूती
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही, जबकि सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में रहे।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा मुनाफा दिलाया उनमें INFY, HCLTECH, TATASTEEL, ETERNAL, TCS और TECHM शामिल रहे। वहीं, INDUSINDBK और SUNPHARMA आज के टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
निवेशकों की दौलत में हुआ 16 लाख करोड़ का इजाफा
शेयर बाजार में आई इस रैली के चलते निवेशकों की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9 मई को 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 4,32,47,426.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी कुछ ही घंटों में निवेशकों की संपत्ति में 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ।
ग्लोबल संकेत रहे मिले-जुले
आज वैश्विक बाजारों से मिले संकेत मिले-जुले रहे। एशियाई बाजारों में खरीदारी का रुख देखा गया, जबकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से पॉजिटिव संकेत मिले। हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार दबाव में रहे थे।