लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद में क्रैश! 242 यात्री सवार, डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा विमान
PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य जारी

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। यह विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था और उसमें 242 यात्री सवार थे। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
टेकऑफ के तुरंत बाद हादसा, डॉक्टर्स हॉस्टल बना मलबे का ढेर
पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम के अनुसार, बोइंग B787 VT-ANB एयरक्राफ्ट अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया और मेघाणी नगर इलाके में स्थित डॉक्टर्स हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, NDRF, पुलिस, और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। अब तक 70-80% क्षेत्र खाली कराया जा चुका है।
PM मोदी और अमित शाह ने ली स्थिति की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर स्थिति की समीक्षा की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
विमान में 169 भारतीय नागरिक, एयर इंडिया ने जारी की हेल्पलाइन
एअर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। कई घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। परिजनों और लोगों की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने हॉटलाइन नंबर 1800-5691-444 और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 011-24610843 / 9650391859 नंबर पर इमरजेंसी कंट्रोल रूम शुरू किया है।
हादसे की जांच शुरू, DGCA और अन्य एजेंसियां सक्रिय
एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि हादसे की तकनीकी और सुरक्षा जांच DGCA और अन्य एजेंसियों द्वारा शुरू कर दी गई है। विमान हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शुरुआती अनुमान तकनीकी खराबी की ओर इशारा कर रहे हैं।
यह हादसा भारत की विमानन सुरक्षा प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या तकनीकी चूक, पायलट की लापरवाही या कोई अन्य वजह – जांच के बाद ही पता चल सकेगा, मगर फिलहाल पूरा देश हादसे में फंसे यात्रियों की सलामती की दुआ कर रहा है।