बरेली में कोरोना वायरस का अलर्ट, बनी सर्विलांस टीम
चाइना में हाहाकार मचा रहे नोवल कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। शासन से अलर्ट जारी होने के साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिला अस्पताल पर सर्विलांस टीम बनाई जाए और लगातार स्थिति पर नजर रखी जाए। फ्लू से ग्रसित कोई मरीज मिलने पर तत्काल उसकी स्थिति की जांच की जाए। कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में बैठक हुई। डा. अखिलेश्वर सिंह ने कोरोना वायरस के बारे में स्टाफ को जानकारी दी। साथ ही इससे बचाव के उपाय बताए। सीएमएस डा. टीएस आर्या ने स्टाफ को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने से सभी बीमार मरीजों की स्थिति पर नजर रखी जाए। उनमें बीमारी के लक्षण और उनकी हालत के बारे में लगातार सतर्कता बरती जाए। कोई संदिग्ध बात सामने आने पर तत्काल उसकी सूचना दी जाए।
ब्यूरो रिपार्ट लाइव भारत टी०बी० न्यूज