पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, अब सिर्फ बातें नहीं होतीं: दयाशंकर सिंह

कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- भाजपा सरकार ने दिया करारा जवाब, पहलगाम हमले पर अखिलेश के बयान पर साधी चुप्पी
बरेली। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह दौर नहीं रहा जब सिर्फ बातें होती थीं। अब आतंक का जवाब आतंक के अड्डे में घुसकर दिया जाता है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी सरकारें सिर्फ बातचीत की राजनीति करती रहीं, जबकि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दयाशंकर सिंह बरेली में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस द्वारा अमेरिका की मध्यस्थता से पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर उठाए गए सवालों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब सरहद पर आए दिन गोलियां चलती थीं। हमारे सैनिक शहीद होते थे, नागरिकों की भी जान जाती थी। लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व केवल ‘हम देख रहे हैं’, ‘बात करेंगे’ जैसे बयानों तक ही सीमित रहता था।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में जब पाकिस्तान की ओर से आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मारने की हिमाकत की, तब भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा में 500 किमी अंदर घुसकर लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी तक नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया। उनके एयरबेस भी नष्ट किए गए। जो आतंकी भारत में घुसे थे, उन्हें भी खत्म कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों के शौर्य पर पूरा देश गर्व करता है।
हालांकि जब पत्रकारों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को शहीद का दर्जा न दिए जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो परिवहन मंत्री इस पर चुप्पी साध गए।






