No Slide Found In Slider.
Breaking News

पस्तौर में नाले का घमासान–विरोध और समर्थन में बंटा इलाका

No Slide Found In Slider.

बरेली। सीबीगंज वार्ड-59 के पस्तौर में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे नाले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक ओर जहां कुछ लोग इसे विकास का काम मानकर समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधियों का कहना है कि यह निर्माण सड़क की चौड़ाई घटाकर इलाके को ‘एक्सीडेंट जोन’ में बदल देगा।

सालों से थी मांग, अब हुआ विरोध

स्थानीय लोगों के अनुसार, पस्तौर में नाले की मांग वर्षों से लंबित थी। हाल ही में नगर निगम ने निर्माण शुरू किया, लेकिन कुछ ही मीटर बनते ही विरोध के स्वर तेज हो गए। आरोप है कि नाला सड़क पर बनाया जा रहा है, जबकि पीछे की जमीन छोड़ दी गई है, जिस पर अवैध कब्जा है।

विरोधियों का कहना है कि नाले की ऊंचाई इतनी ज्यादा रखी जा रही है कि पीछे बसी बस्ती का पानी इसमें नहीं जाएगा, जिससे बरसात में पूरा इलाका जलमग्न हो सकता है। उनकी मांग है कि पहले अतिक्रमण हटाया जाए और नाले को इस तरह बनाया जाए कि बस्ती का पानी आसानी से निकल सके।

समर्थक बोले –काम में अनावश्यक बाधा

नाले के पक्ष में खड़े लोगों का कहना है कि यह सार्वजनिक हित का कार्य है और कुछ लोग जानबूझकर सरकारी काम में रुकावट डाल रहे हैं। उनका मानना है कि नाले का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए, ताकि बरसात में जलभराव की समस्या खत्म हो सके।

तनाव बरकरार, पुलिस को दी तहरीर

जैसे ही ठेकेदार या अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं, दोनों पक्ष एकत्र होकर अपनी-अपनी बातें रखने लगते हैं। विरोधी पक्ष के अंकेश यादव, रिंकू यादव, मोनू उर्फ हेमंत, सुरेश, राकेश, बब्लू, सुनील कुमार, राम सेवक, दिलीप, तेजपाल, मोहित, मैकू, विजय समेत कई लोगों ने थाना सीबीगंज और नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर विवाद का समाधान कराने की मांग की है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button