डेंगू से बचाव को दिलाई शपथ तालाब में छोड़ी गंबूजिया मछली

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल/बरेली।राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यालय स्टाफ को शपथ दिलाई। वहीं, मलेरिया टीम की ओर से विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। तालाब में लार्वा को नष्ट करने के लिए गंबूजिया मछलियां छोड़ी गईं।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सीएमओ डा. विश्राम सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों व स्टाफ को डेंगू से बचाव की शपथ दिलाई। अपील करते हुए कहा कि डेंगू नियंत्रण में जनभागीदारी बहुत जरूरी है। सभी अपने आसपास के क्षेत्र में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए सहयोग करें। डेंगू से बचाव – के उपायों को अपनाएं। इसके बाद टीम राम भरोसे गर्ल्स इंटर कालेज
पहुंची, जहां मलेरिया निरीक्षक ने विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। इसमें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग, घर और आसपास के क्षेत्र में पानी जमा न होने, मच्छर रोधी क्रीम या स्प्रे का उपयोग करने व पूरे बाजू के कपड़े पहनने आदि के बारे में बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझगवां की ग्रामसभा नौहारा हसन के दो तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी गईं। ये मछली मच्छरों के लार्वा को खाती है, जिससे मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।





