खेत में पेड़ से लटका मिला विनोद का शव, गांव में पसरा मातम

बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बंजरिया में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर खेत में एक पेड़ से 45 वर्षीय विनोद का शव लटका मिला। शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सुबह खेत गए किसानों ने देखी लटकती लाश
ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार सुबह कुछ किसान खेतों की ओर गए थे, तभी उन्होंने एक पेड़ से लटका हुआ शव देखा। नज़ारा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना हाफिजगंज पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है। परिजनों के अनुसार, विनोद सामान्य और शांत स्वभाव का व्यक्ति था और ऐसा कदम उठाएगा, इसकी उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी।
परिवार में कोहराम, गांव में शोक की लहर
विनोद की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि विनोद एक मेहनती और सरल स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी आत्महत्या की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष हाफिजगंज ने बताया, “गुरुवार सुबह ग्राम कुंवरपुर बंजरिया में खेत में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान विनोद (45) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।”