No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

नौकरी नहीं मौत मिली!” — सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर जा रहे दंपति पर दबंगों का हमला

No Slide Found In Slider.

बरेली। सुरक्षा की नौकरी ढूंढने निकले थे, लेकिन खुद की सुरक्षा संकट में पड़ गई। थाना कैंट क्षेत्र के चौबारी गांव निवासी सुखविंदर सिंह (35) और उनकी पत्नी मधु पर मंगलवार की रात कुछ दबंगों ने ऐसा कहर बरपाया कि दंपति अस्पताल पहुंच गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह वारदात बुखारा मोड़ के पास की है, जहां दंपति को बेरहमी से लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया।

बेखौफ दबंगों ने रास्ता रोका और टूट पड़े

मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सुखविंदर अपनी पत्नी के साथ बाइक से रामपुर गार्डन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के सिलसिले में जा रहे थे।

जुआ पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही विष्णु, राजेश और उनके 2-3 अज्ञात साथियों ने रास्ता रोका और ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

 सिर, पीठ और हाथों में गंभीर चोटें

डॉक्टरों के अनुसार, सुखविंदर की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मधु के सिर और पीठ में गहरी चोटें आई हैं।

पीड़ित दंपति की चीख-पुकार से राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी। घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं।

 “पांच दिन पहले मांगे थे पैसे, न देने पर हमला किया”

पीड़ित सुखविंदर सिंह ने बताया कि हमलावर गांव में जबरन वसूली और दबंगई के लिए कुख्यात हैं।

“पांच दिन पहले उन्होंने मुझसे पैसे मांगे थे। मैंने मना कर दिया। तभी से धमकी दे रहे थे। मंगलवार रात वे मुझे सबक सिखाने की फिराक में घात लगाए बैठे थे।” – सुखविंदर सिंह

 सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश, FIR दर्ज

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना कैंट प्रभारी के अनुसार,

“FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button