No Slide Found In Slider.
Breaking News

बदायूं में पेड़ से लटके मिले युवक और किशोरी के शव… पुलिस जांच में जुटी

युवक और किशोरी के बीच अफेयर की आशंका-एक-दूसरे पर हत्या के आरोप।

No Slide Found In Slider.

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में खेतिहार इलाके में एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटकते हुए युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और हत्या या सुसाइड के एंगल की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि आसपास के इलाके में युवक और किशोरी दोनों के बीच अफेयर की आशंका के चलते सुसाइड को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।

दरअसल बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बमनपुरा में एक युवक व किशोरी के शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिलें है।

सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों के शव पेड़ से लटकते देखे तब पूरे गांव व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक और युवती के शवों को कब्जे में लेकर मामले की तप्दीश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद बदायूं एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी मृतकों के परिवार वालों से की। वहीं पूरा मामला दोनों के बीच अफेयर की आशंका को लेकर सुसाइड या हत्या की गुत्थी में उलझा हुआ है। फिलाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद तथ्यों के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की बात कह रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार सुबह गांव के बाहरी तरफ खेतिहार इलाके में एक पेड़ से एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था उसके ठीक समीप एक नाबालिग किशोरी का शव भी रस्सी से फांसी के फंदे से झूल रहा था।

युवक की शिनाख्त अर्जुन (21वर्ष) पुत्र ठकुरी के रूप में की गई जोकि बमनपुरा गांव में बीते 18 सालों से अपनी माँ गीता और छोटी बहन के साथ ननिहाल में रहता था चूंकि गीता के पति से संबंध विच्छेद हो गए थे सो वो अपने दोनों बच्चों के साथ मायके बमनपुरा में ही रह रही थी।

पुलिस छानबीन में पता चला कि युवक और किशोरी के घर गांव में बिल्कुल आमने-सामने स्थित हैं। इसलिए दोनों एक-दूसरे से परिचित भी थे। किशोरी बीती देर-रात्रि 12 बजे के बाद से लापता थी। किशोरी के परिजन उसे ढूंढ रहे थे कि सुबह पेड़ से लटके शव मिलने के खबर के बाद दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया।

वहीं वारदात के बाद युवक और किशोरी के परिजन एक-दूसरे पर हत्या किए जानें का आरोप लगा रहे हैं।

बदायूं एएसपी बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि आशंका के दृष्टिगत शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद और मामले की जांच पड़ताल के बाद घटना की स्थिति साफ होगी जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button