Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
छत से उल्टा लटकाया, जान लेने चला था पति: मां की चीख पर कांपे मोहल्ले वाले, मासूम बेटा लिपटकर रोता रहा
आंवला में पति की दरिंदगी का वीडियो वायरल, मोहल्ले वालों से कहा"जो बचाने आएगा, उसे देख लूंगा", FIR में चार आरोपी नामजद

बरेली। जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। आंवला कस्बे के लठैत मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी को हैवानियत की हदें पार करते हुए पहले बेरहमी से पीटा, फिर उसे छत से उल्टा लटकाकर जान से मारने की कोशिश की।
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब मोहल्ले में एक महिला की चीख-पुकार गूंजी। लोग बाहर आए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। छत से एक महिला उल्टी लटकी थी और उसका पति गुस्से में चिल्ला रहा था—
“जो इसे बचाने आया, उसे भी नहीं छोड़ूंगा!”
हिम्मत जुटाकर कुछ युवकों ने डोली को पकड़ लिया और नीचे उतार लाए। घटना के बाद वो अपने मासूम बेटे से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी