पांच साल की मासूम से मारपीट, विरोध करने पर लाठी-डंडों से लैस होकर पूरे परिवार पर हमला

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवां में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि जब परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से लैस होकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जबकि घर में जमकर तोड़फोड़ भी की गई। पीड़ित के पास घटना की पूरी CCTV फुटेज मौजूद है
ग्राम नौगवां निवासी मोरपाल पुत्र स्व. नत्थूलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर के सामने स्थित खाली प्लॉट में एक मोबाइल टॉवर लगा है, जहां उसकी पांच वर्षीय पुत्री अवीका 17 मई की सुबह करीब 9 बजे खेल रही थी। उसी समय पास में रहने वाला सुशील गुप्ता, उसके बेटे हर्षित गुप्ता, प्रशांत गुप्ता और पत्नी अनीता गुप्ता वहां पहुंचे और बच्ची से मारपीट करने लगे। बच्ची रोते हुए घर भागी, लेकिन आरोपित भी पीछे-पीछे लाठी-डंडों व पत्थरों के साथ उसके घर में घुस आए।
मोरपाल का कहना है कि आरोपियों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसकी पत्नी छाया, मां कन्यावती और उसे बुरी तरह पीटा। हमले में मोरपाल के दाहिने कान पर गंभीर चोट आई है, जिससे उसे सुनाई देना बंद हो गया है। आरोपियों ने घर में खड़ी बाइक और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना के दौरान मोहल्ले के लोगों के जुटने पर किसी तरह आरोपियों को खदेड़ा गया, लेकिन जाते-जाते वे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मोरपाल ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की वीडियो फुटेज उसके घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे वह पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, सुशील गुप्ता अपने मकान में बिना मान्यता के स्कूल चला रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। इस पूरे प्रकरण के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।