बरेली:- भुता थाने के गांव कंजा चकरपुर में शुक्रवार रात आंगन में सो रही महिला की उसके डेयरी संचालक पति ने गोली मारकर हत्या
news update Bareilly

(बरेली:- भुता थाने के गांव कंजा चकरपुर में शुक्रवार रात आंगन में सो रही महिला की उसके डेयरी संचालक पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुरू में उसने बदमाशों के हमले में पत्नी के मारे जाने का ड्रामा किया, लेकिन पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सचाई उगल दी। कहा, उसे पत्नी के चाल-चलन पर शक था, इसलिए उसकी हत्या कर दी। बेटे लालू ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है।
शुक्रवार रात करीब 12 बजे गांव कंजा चकरपुर निवासी डेयरी संचालक जगपाल ने पत्नी 45 वर्षीय मिथलेश की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। मिथलेश उस वक्त छोटे बेटे के साथ आंगन में सो रही थी। पुलिस को सूचना देने के बजाय जगपाल पत्नी को पहले अस्पताल ले गया। उसकी मंशा बदमाशों के हमले में मिथलेश की मौत होने की बात साबित करने की थी। डॉक्टर ने मिथलेश को मृत घोषित करने के बाद पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने पर जगपाल ने बताया कि मिथलेश को अपने मायके में जमीन मिली थी। कुनबे के दूसरे लोगों से उसका जमीन पर स्वामित्व को लेकर मुकदमा चला था। शुक्रवार आधी रात के समय मिथलेश को किसी ने गोली मार दी। पुलिस को जगपाल की कहानी पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। तब जगपाल ने स्वीकार किया कि गलत चालचलन के शक में उसने ही पत्नी मिथलेश की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की है। फायर होने की आवाज सुनकर परिवार वाले भी जाग गए थे। बड़ा बेटा लालू पुलिस को सूचना देने की बात कह रहा था पर वह इलाज के बहाना मिथिलेश को अपनी टाटा मैजिक से फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालू के मुताबिक, पिता जगपाल सिंह उसके चाचा इंस्पेक्टर सिंह से तमंचा और कारतूस मांगकर लाए थे। लालू ने मां की हत्या की रिपोर्ट अपने पिता के खिलाफ दर्ज कराई है। मृतका के तीन बेटी और तीन बेटे हैं। एक बेटी और बड़े बेटे लालू की शादी हो चुकी है
बरेली उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत टीवी






