No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

कावड़ कविता विवाद: सोशल मीडिया पर धमकियों से डरे शिक्षक, पुलिस से मांगी सुरक्षा

No Slide Found In Slider.

बहेड़ी। एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी के हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार को ‘कावड़ लेकर मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना’ कविता के पाठ के बाद एक और मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पहले उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई, फिर उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी सफाई दी। अब उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

डॉ. रजनीश गंगवार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उक्त कविता के वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है और गंभीर धमकियां दी जा रही हैं। तहरीर के मुताबिक, राजेश कुमार नामक व्यक्ति ने उन्हें “सनातन का गद्दार” कहा है, जबकि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जूते मारने वाले को 1200 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

शिक्षक ने तहरीर में जिन लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है, उनमें हिमांशु गंगवार, सुशील यारा, विकास गुप्ता, योगेश मिश्रा, सुनील पाठक, ललित शर्मा आदि के नाम शामिल हैं। डॉ. गंगवार का कहना है कि इन लोगों से उन्हें गंभीर खतरा है और आशंका है कि ये कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं या किसी अन्य से हमला करवा सकते हैं।

उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनके साथ हुई इस मानहानि और जान से मारने की धमकी के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें शीघ्र ही सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

क्या है मामला:

12 जुलाई को विद्यालय की प्रार्थना सभा में डॉ. रजनीश गंगवार ने “कावड़ लेकर मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना…” कविता का पाठ किया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। आरोप लगा कि यह कविता धार्मिक भावनाएं आहत करती है। मामले में शिक्षक पर रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।

पुलिस जांच जारी

पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट्स की भी निगरानी की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button