भुता-बीसलपुर मार्ग पर कार से जबरदस्त भिड़ंत में दो मौसेरे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी

बरेली में भुता-बीसलपुर मार्ग पर रसूला चौराहा के पास तेज रफ्तार इको कार की टक्कर से बाइक सवार युवक और उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
भुता थाना क्षेत्र के ग्राम कौवाखेड़ा निवासी मोनू (14 वर्ष) व मौसेरा भाई शिवम (24 वर्ष) निवासी जसवंती चौराहा पीलीभीत मंगलवार सुबह बरेली अस्पताल में काम करने जा रहे थे। बाइक मोनू चला रहा था। इसी दौरान बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक मोनू व शिवम 20 मीटर दूर रोड पर जाकर गिरे।
राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश कर रही है। मोनू पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर का था। शिवम व मोनू दोनों मजदूरी आदि का कार्य करते थे।





