No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

मेले में शुरू हुआ झगड़ा, रात में हाईवे पर हत्या का खुलासा

No Slide Found In Slider.

बरेली। बरेली पुलिस ने रजऊ परसपुर में हुए अभिषेक मर्डर केस का सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए 72 घंटे के भीतर चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल नाजायज़ चाकू (आला-ए-क़त्ल) भी बरामद किया है। इस तेज़ और सटीक कार्रवाई को बरेली पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

मेले में शुरू हुआ झगड़ा, रात में हाईवे पर हत्य

15 अक्टूबर को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम रजऊ परसपुर में मेला लगा था। इसी दौरान अभिषेक कुमार पुत्र रामकिशन अपने दोस्तों विकास, प्रमोद और बब्लू के साथ मेला देखने गया था।
मेले में शराब की भट्टी पर दीपक, गोपी, हुकुम सिंह और रोनक नाम के युवकों से किसी बात पर कहासुनी हो गई।
रंजिश बढ़ी तो चारों ने रात में हाईवे के पास अभिषेक और विकास पर चाकू से हमला कर दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि विकास घायल हो गया।

CCTV और मुखबिर तंत्र से मिला सुराग

वारदात के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
तफ्तीश के बाद पुलिस ने 18 अक्टूबर को रंगरेज ढाबा के सामने हाईवे से दीपक, हुकुम सिंह और रोनक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गोपी को पदारथपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से नाजायज़ चाकू सहित दबोचा गया।

चारों पर हत्या का मुकदमा, टीम को मिलेगा सराहना पत्र

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 34 भा.दं.सं. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी बरेली ने खुलासे पर पुलिस टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की और कहा कि आरोपियों को जल्द अदालत में पेश कर न्यायिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button