बृहस्पतिवार बाजार पर चला नगर निगम का डंडा, 100 से अधिक फड़-ठेले हटाए, 15 दुकानदारों से 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला

बरेली। साप्ताहिक बंदी के दिन शहर की सड़कों पर लगने वाले अवैध बृहस्पतिवार बाजार पर नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने सख्ती दिखाई। कुतुबखाना से बड़ा बाजार तक की सड़क पर अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाते हुए, टीम ने 15 से अधिक व्यापारियों से 43 हजार रुपये का जुर्माना वसूला और सख्त चेतावनी दी कि अगली बार फिर पकड़े जाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
जाम की शिकायत पर हुई कार्रवाई, निगम आयुक्त ने दिए थे निर्देश
गुरुवार को बड़ा बाजार क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के कारण स्थायी दुकानें बंद थीं, इसी का फायदा उठाकर अवैध फड़ और ठेले वालों ने सड़क पर कब्जा जमा लिया। इससे जाम की स्थिति बन गई। बीते दिनों पार्षद मुकेश सिंघल और अन्य स्थानीय लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त संजय कुमार मौर्य ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम के पहुंचते ही मची अफरा-तफरी, कई सामान जब्त
अतिक्रमण निरीक्षक नीरज गंगवार के नेतृत्व में टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, सड़क किनारे दुकानें लगाए लोग अपना सामान समेटकर भागने लगे। कई दुकानदारों के फड़ और सामान को जब्त कर निगम की गाड़ी में भरवा लिया गया। निरीक्षक ने बताया कि करीब 100 फड़ और ठेले हटाए गए, जिनमें से 15 से अधिक से 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम की टीम ने यह भी साफ कर दिया है कि अगले गुरुवार को भी अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और जनता को राहत मिल सके।