No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

सीएचसी बिथरी में रक्तदान शिविर, डॉक्टर और पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिला अस्पताल की ओर से जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को बिथरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर रक्तदान शिविर लगाया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एमओआईसी डॉ. उत्तरा शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर की। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी शिवम सिंह, राजू खान और दो पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर में कुल 6 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

लोगों में उत्साह

रक्तदान शिविर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। वहीं, स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button