अधिवक्ता सुसाइड केस: पत्नी कोमल और प्रेमी समेत चार पर मुकदमा दर्ज

बरेली। पत्नी की बेवफाई और समाज में हुई बदनामी से टूटे अधिवक्ता ने रविवार को जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी कोमल, उसके प्रेमी विजय उर्फ अमर कुमार और दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं।
कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी निवासी कमल कुमार सागर (37 वर्ष) पेशे से अधिवक्ता थे। रविवार को उन्होंने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता की तहरीर पर हुआ केस दर्ज
मृतक के पिता राजेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी कोमल, प्रेमी विजय उर्फ अमर कुमार, मौसी सीमा और उसकी बेटी श्वेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया बना रिश्ते के टूटने की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोमल की दोस्ती शामली जिले के झिंझाना निवासी विजय उर्फ अमर कुमार से इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कोमल अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी।
आरोप है कि कोमल ने सोशल मीडिया पर प्रेमी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें साझा कीं, जिससे कमल कुमार को समाज में गंभीर मानसिक पीड़ा और अपमान झेलना पड़ा। अवसाद में डूबे कमल ने सुसाइड नोट लिखने के बाद जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।
आरोपियों की तलाश में दबिशें
घटना के बाद सभी चारों आरोपी फरार हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।






