No Slide Found In Slider.
Send Your Newsउत्तरप्रदेश

निजी चिकित्सक व पत्नी के बाद बेटा भी मिला कोरोना पॉजिटिव

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

बिजनौर/यूपी
जिले में कोरोना संक्रमण से संक्रमितों की संख्या घटने के बाद स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी वहीं आज दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थय विभाग की चिंता बढ़ा दी है बताते चलें कल स्वास्थय विभाग ने जनपद बिजनौर के 18 लोगों को उनकी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घरों के लिए रवाना किया था। हल्दौर सीएचसी में भर्ती 27 कोरोना संक्रमितों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी इनमें 18 बिजनौर और 9 मुरादाबाद के मरीज थे मुरादाबाद में भर्ती दरोगा समेत दो संक्रमित ठीक होकर पहले ही घर जा चुके थे इस तरह नेगेटिव रहे लोगों में बिजनौर जिले के 20 मरीज शामिल थे स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को केरोनामुक्त होने की घोषणा कर दी थे कल तक जनपद में 9 कोरोना संक्रमित मरीज रह गए हैं, जिनमें से 7 संभल और 2 मेरठ में उपचाराधीन हैं।
जनपद में 29 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित 29 मरीज पाए गए थे इनमें से 18 को हल्दौर सीएससी जबकि शेष को मुरादाबाद और संभल में भर्ती कराया था। जिले में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मानक के आधार पर केंद्र सरकार ने मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, और मुजफ्फरनगर के साथ बिजनौर जनपद को भी रेड जोन में शामिल कर दिया था यह कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से 36 घंटे पहले भेजी रिपोर्ट के आधार पर की गई ऐसी स्थिति में बिजनौर जनपद में लॉक डाउन के दौरान कोई सुविधा मिलने की संभावना नहीं थी लेकिन शुक्रवार को 27 कोरोना संक्रमित की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से इनमें नौ मुरादाबाद के जबकि 18 बिजनौर के रहने वाले हैं जबकि दरोगा और एक अन्य मरीज ठीक होकर पहले ही जा चुके हैं कल तक सिर्फ 9 मरीज कोरोना संक्रमित रह गए थे। इनमें सात संभल और दो मेरठ में उपचारधीन हैं। हल्दौर सीएचसी (एल-वन हॉस्पिटल) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मदन पाल सैनी ने अस्पताल में भर्ती 27 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने की पूष्टि करते हुए। बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगी टीम में शामिल चिकित्सकों समेत सभी 25 पैरा मेडिकल स्टाफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। शनिवार को सभी स्टाफ को बिजनौर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।

वहीं कोरोना से मुक्त 27 लोगों को फूल देकर विदा किया गया था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की तीसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी और सीएमओ डॉ विजय यादव ने शुक्रवार शाम फूल भेंट कर विदा किया था जबकि चिकित्सकों स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया सीएचसी पर बने कोविद-19 एलवन हॉस्पिटल में शुक्रवार को सभी 27 मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। इस पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सीएमओ ने सभी मरीजों को फूल भेंटकर विदा किया था। मरीजों की विदाई के दौरान चिकित्सीय स्टाफ ने तालियां बजाकर रोग मुक्त हुए लोगों का उत्सा बढ़ाया। सभी मरीजों को 6 एंबुलेंस से उनके घरों के लिए रवाना किया गया था। सभी मरीज अब अपने घरों पर ही 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगे।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मदन पाल सैनी ने बताया कि संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सक कर्मियों की टीम के सभी 25 सदस्यों को क्वारंआइन के लिए जनपद मुख्यालय के एक होटल में बने सेंटर में भेजा जाएगा
जिले में कोरोना संक्रमण से संक्रमितों की संख्या घटने के बाद स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी।
आज निजी चिकित्सक व पत्नी के बाद बेटा की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है साथ ही मोहल्ले का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है दोनो चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान के निवासी हैं। दोनों को संभल भेजा गया है इस से पूर्व निजी चिकित्सक व उसकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव आने पर मेरठ क्वारंटाइन के लिए पहले ही भेजा जा चुका था अब बेटा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थय विभाग की चिंता बढ़ा दी है शनिवार को 112 लोगो की जांच रिपोर्ट आई जिस मे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से जनपद मे पॉजिटिव की संख्या 31 हुई जबकि 18 लोगों के ठीक होने पर उन को कल डिस्चार्ज दिया गया है इस से पूर्व दो लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। कल तक शेष कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9 रह गई थी आज इन दो कोरोना पॉजिटिव आने से जनपद में कुल पॉजिटिव की संख्या 11 हो गई है।

बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button