No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

सुबह निकली, फिर नहीं लौटी… रजा कॉलोनी से लापता हुई 17 वर्षीय राविया, CCTV बना इकलौता सुराग

मां की तड़प– "मैंने पूरा मोहल्ला छान मारा साहब, मेरी बच्ची को ढूंढो!"

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना किला क्षेत्र की रजा कॉलोनी से शनिवार सुबह 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लड़की की मां ने थाना किला में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली, जिसमें लड़की सुबह के वक्त अकेली जाती नजर आई है। उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिल पाया।

सुबह 6 बजे के करीब निकली थी घर से, CCTV में दिखी आखिरी झलक

रजा कॉलोनी में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली नाजमा पत्नी शखावत अपनी बेटी राविया के साथ वर्षों से रह रही हैं। शनिवार सुबह करीब 6:00 से 6:15 बजे के बीच राविया चुपचाप घर से निकल गई। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि वह अकेले पैदल एक गली की ओर जाती नजर आई, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।

घबराई मां ने खुद की घंटों तलाश, लेकिन कुछ नहीं मिला

बेटी के घर से अचानक गायब होने की बात जानकर मां नाजमा घबरा गईं। उन्होंने आसपास के मोहल्लों, दुकानों और परिचितों से पूछताछ की। खुद कई घंटे तक बेटी को ढूंढती रहीं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

“मैंने पूरे मोहल्ले में घूम-घूम कर अपनी राविया को ढूंढा, हर जगह पूछा, लेकिन कहीं से कोई खबर नहीं मिली। अब तो पुलिस ही मेरी आखिरी उम्मीद है,”— नाजमा, पीड़िता की मां

पुलिस से की शिकायत, सीसीटीवी फुटेज सौंपा

थक-हारकर नाजमा ने थाना किला में पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। नाजमा ने पुलिस से अपील की कि उनकी नाबालिग बेटी को जल्द से जल्द तलाशा जाए।

पुलिस जांच में जुटी, आस-पास के क्षेत्रों में तलाश अभियान

थाना किला पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। लड़की के लापता होने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हो गई है। अब फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button