No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

प्रदीप मिश्रा के विवादित बयान पर कायस्थ समाज का फूटा गुस्सा, बरेली में जोरदार प्रदर्शन

No Slide Found In Slider.

बरेली। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कायस्थ समाज का गुस्सा भड़क उठा। मंगलवार को समाज के सैकड़ों लोगों ने सेठ दामोदर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा कर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

“भगवान चित्रगुप्त का अपमान बर्दाश्त नहीं” — गूंजा कायस्थ समाज

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक कथा कार्यक्रम के दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भगवान चित्रगुप्त के बारे में जो भाषा इस्तेमाल की, वह न केवल अशोभनीय और अपमानजनक है, बल्कि उससे पूरे कायस्थ समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

कायस्थ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवानंद चित्रगुप्त महाराज ने कहा,

“भगवान चित्रगुप्त हमारे आराध्य हैं। उनका अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदीप मिश्रा को पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनका विरोध और तेज होगा।”

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयानों पर रोक लगाने के लिए ठोस नीति बनाई जाए।

हर वर्ग की भागीदारी, नारेबाज़ी और पोस्टरों से गूंजा माहौल

प्रदर्शन में महिलाओं, युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों तक की सक्रिय भागीदारी रही।

जगह-जगह “चित्रगुप्त का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “प्रदीप मिश्रा माफी माँगो”, जैसे नारों और बैनरों से वातावरण गूंजता रहा।

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को गंभीरता से लिया जाएगा और मामला उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button