बरेली शनिवार सुबह नवदिया झादा चौराहे के पास तेज रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो का कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। कार सवार लोगों में से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं, बताया जा रहा है कि कार सवार मुजफ्फरनगर से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। उनके साथ कार में अन्य छह लोग और सवार थे। कार जैसे ही नेशनल हाईवे के नवदिया झादा के पास पहुंची तभी कार का पिछला दायां टायर अचानक फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी । जिससे उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी