No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

किशोरी की फांसी से गांव में मातम, परिवार ने पड़ोसी पर लगाया गंभीर आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कक्षा 8 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मासूम उम्र में प्रेम प्रसंग और दबाव ने उसकी ज़िंदगी छीन ली। घटना से गांव में मातम पसर गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

 प्रेम कहानी का कड़वा सच

मृतका की ताई के अनुसार, कुछ महीने पहले किशोरी का गांव के ही पड़ोसी युवक साहिल से प्रेम संबंध शुरू हुआ था। बीते 17 अगस्त को साहिल उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया था। परिजनों ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कराई और बाद में किशोरी बालामऊ स्टेशन के पास अकेली बरामद हुई। इसके बाद साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

धमकी बनी मौत की वजह?

परिजनों का आरोप है कि मुकदमे से नाराज़ साहिल की मां निहगाह रविवार शाम पीड़िता के घर पहुंची और उसे धमकी देकर चली गई। धमकी से सहमी किशोरी ने अगले ही दिन सुबह कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा, जहां उसका शव फंदे से लटका मिला।

 जेवर और नकदी का भी रहस्य

परिवार का कहना है कि जब साहिल किशोरी को भगाकर ले गया था, तभी घर से ₹1 लाख से अधिक नकदी और जेवर भी गायब हो गए थे। उनका आरोप है कि जेवर अब भी साहिल के पास हैं।

 बिखरा परिवार, टूटा हौसला

मृतका गांव के निजी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता वेल्डिंग कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटी की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

 पुलिस जांच में जुटी

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर साहिल और उसकी मां निहगाह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button