मदरसे में दुष्कर्म करने वाला हिरासत में

बरेली। मदरसे के अंदर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, युवती के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी थाना क्षेत्र के ही एक मदरसे में पढ़ाने जाती है। शुक्रवार को मदरसे की छुट्टी रहती है। इसके बाद भी मदरसा मालिक जुबैर ने उनकी बेटी को जरूरी काम होने की बात कहकर मदरसा बुला लिया था। लेकिन जब छुट्टी के समय के बाद तक वह वापस नहीं आई तो माता-पिता को चिंता सताने लगी। उन्होंने कुछ और देर इंतजार किया, लेकिन जब बेटी नहीं आई तो माता-पिता उसे देखने के लिए मदरसा पहुंच गए। आरोप है कि वहां बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। बेहोशी की हालत में ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उपचार शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवती के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपित मदरसा संचालक जुबैर के विरुद्ध दुष्कर्म व चोट पहुंचाने की धाराओं में प्राथमिकी लिख ली है। आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।