बरेली। जिले में चल रहा अवैध खनन थमने को नाम नहीं ले रहा है। सदर तहसील क्षेत्र के गांव मवई में अवैध खनन करने के मामले में तीन डंपर और जेसीबी को पकड़ लिया।
शनिवार को भी अवैध खनन करने के मामले में ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि बिना किसी अनुमति के गांव मवई में जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी से तीन डंपरों में मिट्टी को भरा जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने तीन डंपर व जेसीबी को पकड़ लिया।
जेसीबी और डंपरों को भोजीपुरा थाना परिसर में
पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र दिया।