गन्ना बोने जा रहे पिता-पुत्र का ट्रैक्टर पलटा

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। दोनों खेत पर गन्ना बोने जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे के बाद दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और जान नहीं बच सकी।
खेत जाते वक्त पलटा ट्रैक्टर
घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के शाही रोड मोहल्ला अंसारी की है। यहां के रहने वाले नंदप्रकाश (55 वर्ष) और उनका बेटा सुमित (22 वर्ष) शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर से खेत की ओर निकले थे।चक रोड के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर खाई में जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि पिता-पुत्र दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
देर तक नहीं मिली मदद
सुबह का वक्त और इलाके में सन्नाटा होने के कारण लंबे समय तक किसी को हादसे की खबर नहीं लगी। बाद में जब कुछ ग्रामीण वहां से गुजरे तो उन्होंने उलटा पड़ा ट्रैक्टर और दबे हुए शव देखे। सूचना पाकर ग्रामीणों ने तत्काल परिवार और पुलिस को बुलाया।
मौके पर मचा कोहराम
परिवार और पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा किया गया और दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही घर में त्योहार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
गांव में पसरा सन्नाटा
नंदप्रकाश मेहनतकश किसान थे और बेटे सुमित के साथ खेती का काम करते थे। दोनों की एक साथ मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे।