डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला

बरेली। पति से मामूली झगड़े के बाद नाराज एक युवती ने अपना जीवन खत्म कर लिया। उसने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की बहन ने पति पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
शादी के तीन साल बाद टूटा भरोसा
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव तरा खास निवासी भूपेंद्र की शादी जून 2022 में फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर कला गांव की अंगूरी (20) से हुई थी। दोनों एक डेढ़ साल के बेटे अजय के साथ रहते थे। भूपेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
सोमवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई। नाराज अंगूरी अपने बेटे अजय को गोद में लेकर घर से निकल गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई।
रेलवे फाटक पर खत्म की जिंदगी
सुबह करीब 8 बजे अंगूरी फरीदपुर क्षेत्र में स्थित द्वारकेश शुगर मिल के पास रेलवे फाटक पर पहुंची। तभी शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन देख कर उसने बेटे को सीने से लगाते हुए पटरियों पर छलांग लगा दी। ट्रेन गुजरते ही मां-बेटे की चीखों के साथ जिंदगी भी खत्म हो गई।
बहन का आरोप: पति ने धक्का दिया
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका की बहन रेखा ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि अंगूरी ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसके पति भूपेंद्र ने धक्का देकर उसकी हत्या की है। हालांकि देर शाम तक इस संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी।