No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

पुलिस स्मृति दिवस 2025 : DIG अजय साहनी व SSP अनुराग आर्य ने शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

No Slide Found In Slider.

बरेली। पुलिस स्मृति दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बरेली रेंज के डीआईजी/आईपीएस अजय साहनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ मिलकर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और शहीदों की स्मृति में दो मिनट मौन रखकर की गई। पूरे परिसर में शांति और सम्मान का भाव छाया रहा। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों ने शहीदों के नाम पर पुष्प अर्पित किए और सलामी दी।

‘कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की भावना को याद करने का दिवस’ — DIG अजय साहनी

डीआईजी अजय साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल के जवान हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और कई बार अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि “यह दिवस हमें अपने कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की भावना को याद दिलाता है। शहीदों की कुर्बानी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।”

‘शहीद हमारे आदर्श हैं’ — SSP अनुराग आर्य

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी पूरे पुलिस विभाग के आदर्श हैं। उनका बलिदान सभी जवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि  “समाज की सेवा में निष्ठा, ईमानदारी और मानवता के मूल्यों को सर्वोच्च रखें।”

गर्व और भावनाओं से भरा रहा माहौल

इस अवसर पर एएसपी, सीओ, थाना प्रभारीगण सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पूरा पुलिस लाइन परिसर शहीदों की याद में गमगीन लेकिन गर्व के माहौल से भरा रहा। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button