ईंट भट्ठे पर मजदूर की संदिग्ध मौत से हड़कंप, बेटी की शादी से पहले उजड़ा परिवार का चिराग

बरेली (मीरगंज)। रविवार की सुबह सिधौली गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 60 वर्षीय मजदूर मंगली कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वर्षों से मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे मंगली की अचानक मौत से जहां गांव में सनसनी फैल गई, वहीं उनके घर पर कोहराम मच गया है।
काम करते वक्त अचानक गिर पड़े मंगली, ग्रामीणों में चर्चा का बाजार गर्म
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगली रोज की तरह सुबह भट्ठे पर मिट्टी ढो रहे थे, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़े। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आसमान में हल्के बादल थे और उन्हें आकाशीय बिजली गिरने की आवाज़ भी सुनाई दी। जबकि कई लोगों को यह मौत सामान्य नहीं लग रही — उनका मानना है कि मंगली की मौत रहस्यमयी है और पूरी घटना की गंभीर जांच होनी चाहिए।
डॉक्टर ने मौके पर की मौत की पुष्टि, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को
परिजन आनन-फानन में मंगली को मीरगंज सीएचसी ले गए, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वैभव राठौर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना मीरगंज प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा।
घर के इकलौते कमाने वाले की मौत से टूटा परिवार, बेटी की शादी बनी चिंता
मंगली कश्यप अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, लेकिन तीसरी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। मंगली ही परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा थे। अब उनकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार को आर्थिक संकट में धकेल दिया है।
परिजन बेसुध हैं, गांव में शोक की लहर है और हर कोई परिवार के इस दर्द को महसूस कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता और बेटी की शादी में मदद देने की मांग की है।






