दबंग भूमाफियाओं का आतंक। गरीब विधवा से जमीन हड़पने की साजिश, पुत्रवधू से छेड़छाड़ | पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

बरेली। एक गरीब और बीमार विधवा महिला ने दबंग भूमाफियाओं पर धोखाधड़ी, मारपीट, छेड़छाड़ और जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के गजेंद्र गोस्वामी, धर्मेंद्र और ममता ने न केवल उनका आर्थिक शोषण किया, बल्कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा उसके बेटों को बेवजह थाने बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
फर्जी इकरारनामा से कब्जा करने की साजिश
पीड़िता पुष्पा देवी के मुताबिक, उन्होंने 28 मार्च 2025 को गजेंद्र गोस्वामी से 5,000 रुपये 10% ब्याज पर उधार लिए थे। गजेंद्र ने रसीद के नाम पर सादे कागज पर अंगूठा लगवाया। जब एक माह बाद पुष्पा ने 5,500 रुपये लौटाने की पेशकश की, तो गजेंद्र ने जमीन सौदे का झूठा दावा ठोक दिया और 5.50 लाख रुपये या जमीन की मांग करने लगा।
पुष्पा के विरोध करने पर गजेंद्र, धर्मेंद्र और ममता ने धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने सादे कागज का गलत इस्तेमाल कर फर्जी इकरारनामा तैयार किया, जिसमें उसके बेटों के फर्जी हस्ताक्षर भी जोड़े गए।
घर में घुसकर मारपीट और बहू से अभद्रत
1 मई 2025 की रात करीब 9 बजे तीनों आरोपी पीड़िता के घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उसका बेटा और पुत्रवधू बीच-बचाव के लिए आए, तो गजेंद्र ने बहू की चोटी पकड़कर उसे ज़मीन पर पटक दिया, उसकी साड़ी खींच दी और अश्लील हरकतें कीं। दबंगों ने पूरे परिवार को धमकी दी कि अगर 5.50 लाख या जमीन नहीं दी गई, तो जान से मार देंगे।
पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने बार-बार थाना सुभाषनगर में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा, पुलिस ने उसके बेटों को थाने बुलाकर प्रताड़ित किया। महिला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा मानसिक रूप से असंतुलित हो चुका है और इलाजरत है। 28 मई को उसे फिर थाने बुलाकर 48 घंटे तक बिना चालान के रखा गया और अपराध कबूलने का दबाव बनाया गया।
सीओ से न्याय की गुहार, मुकदमा दर्ज
न्याय न मिलने पर महिला ने क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि वह अनपढ़, गरीब और बीमार हैं और भूमाफिया उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। सीओ के आदेश पर थाना सुभाषनगर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।