बरेली एक ही थाना क्षेत्र में दो मंदिरों पर चोरी विथरी चैनपुर क्षेत्र के दो गांव के मंदिरों पर चोरी आपको वता दे ग्राम पंचायत भगवतीपुर में मां ज्वाला देवी के मंदिर 12 घंटे, दीपक, थाली, लोटा चोरी एवं नवदिया झादा स्थित शिव मंदिर के दानपात्र को चोरों ने बनाया निशाना हाईवे चौकी से चंद कदम दूर है शिव मंदिर जिसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद इससे पूर्व आलमपुर गजरौला में चोरों ने डेरी को अपना निशाना बनाया था जहां से डेयरी मालिक की भैंस चोरी हुई बरेली में कप्तान के कड़े रुख के बाद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है