Send Your Newsउत्तरप्रदेश
जिला अधिकारी रमाकांत पांडे को उनके कैंप कार्यालय के प्रांगण में 1375 लीटर सोडियम उपलब्ध कराया गया
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे को आज दोपहर 1:00 बजे उनके कैंप कार्यालय पर महेश चंद सुनील कुमार संस्था के माध्यम से प्रतीक जैन द्वारा 25×25 लीटर की 55 प्लास्टिक केनों में 1375 लेटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि कि इस रसायन का प्रयोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन कार्य द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराए जाने पर प्रतीक जैन का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार, गौड़ जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार तथा ओ एस डी कृष्ण कुमार मौजूद थे।
बिजनौर से फहीम अख़्तर की रिपोर्ट






