उत्तरप्रदेश
Bareilly: घरेलू विवाद के बाद युवती ने खाया जहर, हालत नाजुक

बरेली।थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में घरेलू विवाद के चलते एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय मुस्कान पुत्री सादिक का अपनी छोटी बहन चांद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर मुस्कान ने गुस्से में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिवारजनों ने जब उसकी हालत बिगड़ती देखी तो तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।