खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को दी गई भावभीनी विदाई
भोजीपुरा ब्लॉक परिवार ने स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर जताया सम्मान

बरेली। विकासखंड भोजीपुरा में आज एक भावुक एवं गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित खंड विकास अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शशांक सक्सेना को विधिवत विदाई दी गई। उनके योगदान को स्मरणीय बनाते हुए विकासखंड परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, जितेंद्र गंगवार (प्रांतीय मंत्री/जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ) एवं कमल कुमार (प्रांतीय प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी संघ) मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विकासखंड भोजीपुरा के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी गण छत्रपाल गंगवार, रेखा रानी, शिखर गुप्ता और ग्राम विकास अधिकारीगण जितेंद्र कुमार, रवि प्रभाकर, रविंद्र राणा, अतुल सक्सेना, राजीव आनंद, विजय शर्मा एवं विकास खरे सम्मिलित रहे।
इसके अतिरिक्त मनरेगा स्टाफ, रोजगार सेवक, तथा सफाई कर्मचारी स्टाफ की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने स्नेह और भावों से विदाई को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी आशीष पाल तथा नवागत सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय दीक्षित का भी स्वागत किया गया। उन्हें आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गईं। यह आयोजन अधिकारियों की सेवाओं के प्रति आभार व सम्मान प्रकट करने के साथ-साथ विकासखंड भोजीपुरा की सौहार्दपूर्ण कार्य संस्कृति का परिचायक रहा।






