बसंतपुर पुलिया पर मुठभेड़: एक बदमाश के पैर में गोली, सिपाही भी घायल, तीन गिरफ्तार

बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर चोर के पैर में गोली लग गई, जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया। फायरिंग के बाद पुलिस ने मौके से तीनों बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से अवैध हथियार, नकदी और चोरी के लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं।
रात्रि गश्त के दौरान भिड़ंत
घटना बुधवार देर रात बसंतपुर पुलिया के पास की है। देवरनियां पुलिस इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दानिश पुत्र जमील अहमद के पैर में गोली लग गई, जबकि मुठभेड़ में कांस्टेबल रोहित भी घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
दानिश पुत्र जमील अहमद
नाजिम पुत्र इनायत हुसैन
परवेज पुत्र अब्दुल वहीद
तीनों आरोपी नवादा, थाना देवरनियां के रहने वाले हैं।
पांच लाख का माल बरामद
पुलिस को इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान मिला है, जिसमें शामिल हैं:
एक अवैध तमंचा .315 बोर
दो जिंदा कारतूस और एक खोखा
दो नाजायज चाकू
सोने-चांदी के आभूषण (अनुमानित कीमत: ₹5 लाख)
₹40,000 नकद राशि
देवरनियां और शेरगढ़ की वारदातों का खुलासा
पूछताछ में बदमाशों ने देवरनियां और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में पूर्व में हुई चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस अब इनसे जुड़ी और घटनाओं की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
CO ने दी जानकारी
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है। कांस्टेबल रोहित भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से भी मंगाई जा रही है।






