Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
यूपी के इस जिले में कोटेदार कर रहे मनमानी, दो से तीन किलो तक कम मिल रहा राशन

बरेली डिजटिलीकरण के बाद भी राशन कोटेदारों की गरीबों के हक पर सेंधमारी बंद नहीं हुई है। ताजा मामला विकासखंड बिथरी चैनपुर के गांव मोहनपुर में सरकारी गल्ले की दुकान रामविलास के नाम से संचालित है जिस पर लगातार गरीब कार्डधारकों के हक सेंधमारी जारी है कार्डधारकों कार्ड धारकों ने बताया की 25 किलो गले में केवल 22 किलो गला दिया जा रहा है और बाकी गला मांगने पर राशन न देने की धमकी दी जाती है लगातार घाटोली के बाद भी विभाग अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है कई लोगों का यह भी कहना है कि कोटेदार बेकार गेहूं खरीद कर अच्छा गेहूं बेच है और सड़ा गला काम गला वितरण करता है उक्त मामले में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया ऐसे कोटेदारों के खिलाफ जांच कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी