बिथरी चैनपुर में परिवार का रहस्य: पत्नी और बच्चे प्रेमी के साथ गायब

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक ग्राम में हड़कंप मच गया जब एक मजदूर ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। साथ में उसने घर के जेवरात, नकदी और अन्य सामान भी ले लिए।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी कि उसकी शादी 2014 में पीलीभीत जनपद की रहने वाली महिला से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद वह परिवार सहित चंडीगढ़ में मजदूरी करने लगा।
पति का कहना है कि चंडीगढ़ में उनके कमरे के पास रहने वाले युवक धीर सिंह पुत्र महावीर, निवासी मडुआ झाले, थाना जैतीपुर, शाहजहांपुर, से उसकी पत्नी के अवैध संबंध बन गए। आरोपी और पत्नी ने कथित रूप से पति को जान से मारने की कोशिश भी की। तनाव बढ़ने पर पति अपने परिवार को लेकर वापस अपने गाँव लौट आया।
पत्नी और बच्चों का अचानक गायब होना
प्रार्थी ने बताया कि 05 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 9 बजे उसकी पत्नी चार बच्चों के साथ अचानक घर से गायब हो गई। पति का आरोप है कि वही युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पत्नी ने साथ में घर के जेवरात, नकदी और कुछ अन्य सामान भी ले लिए।
प्रार्थी को पूरा विश्वास है कि उसकी पत्नी और बच्चे उसी युवक के पास हैं। घटना के तुरंत बाद गाँव में चर्चा फैल गई और लोग चौंक गए।
पुलिस कार्रवाई
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रकरण संवेदनशील है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
महिला और बच्चों की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।