डेलापीर मंडी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
गल्ला व फल-सब्ज़ी मंडी से हटाया गया अवैध कब्जा, मंडी सचिव के निर्देश पर मंडी इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई

बरेली। आज दिनांक 15 जून 2025 को डेलापीर स्थित गल्ला मंडी और फल-सब्ज़ी मंडी में वर्षों से चल रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। मंडी सचिव संतोष यादव के स्पष्ट निर्देशों पर मंडी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी।
नियमों के खिलाफ फैला रखा था व्यापार
खाद्यान्न और सब्ज़ी-फल मंडी में कई व्यापारियों ने मंडी क्षेत्र में तय सीमा से बाहर दुकाने, ठेले और गोदाम लगा रखे थे, जिससे मंडी में आवागमन बाधित हो रहा था और आम जनता को खासी परेशानी हो रही थी।
मंडी सचिव ने कहा, बर्दाश्त नहीं होगा अराजक व्यापार
मंडी सचिव संतोष यादव ने स्पष्ट किया कि मंडी को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “मंडी की व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी व्यापारियों को नियमों के तहत व्यापार करना होगा।”
मंडी इंस्पेक्टर की सख्ती से व्यापारी हतप्रभ
इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई, अवैध कब्जा किए व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारियों ने स्वयं ही अपने ठेले और सामान हटा लिए, वहीं कुछ को पुलिस की मदद से हटाया गया।
जनहित में जारी रहेगा अभियान
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मंडी की स्वच्छता, यातायात और सुचारु संचालन को प्राथमिकता दी जाएगी। अतिक्रमण के कारण न तो किसी को अवैध लाभ कमाने दिया जाएगा और न ही खरीदारों की असुविधा बढ़ने दी जाएगी।