सिगरेट की चिंगारी से लगी आग, दो कारों को किया खाक

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र की कैम्फर फैक्ट्री में सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से खड़ी दो कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा सड़क से गुजर रहे एक राहगीर की फेंकी सिगरेट से हुआ। जलती चिंगारी सूखे पत्तों में पड़ी, जिसने कारों को अपनी चपेट में ले लिया।
बिधौलिया निवासी जमाल अहमद पुत्र समी अहमद एक कार एसी मिस्त्री हैं। वह दो दिन पहले एक कार को मरम्मत के लिए कैम्फर फैक्ट्री परिसर में खड़ी कर गए थे। ईद के कारण वह फैक्ट्री नहीं आए।
सोमवार को दोपहर के वक्त किसी राहगीर ने फैक्ट्री की बाउंड्री के पास सूखे पत्तों में जलती सिगरेट फेंक दी। कुछ ही मिनटों में सूखे पत्तों में आग भड़क गई, जिसने पास खड़ी दो कारों — एक जमाल अहमद की और दूसरी कैम्फर निवासी सोनू की — को अपनी चपेट में ले लिया
धू-धू कर जली गाड़ियां, फैली दहशत
आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों कारें धू-धू कर जलने लगीं। इलाके में धुएं के गुबार उठे तो स्थानीय लोग दौड़ते हुए बाहर निकले। कारों में लगी आग को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।
तुरंत सीबीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं।
पुलिस और दमकल टीम की कार्रवाई
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बची हुई आग को बुझाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
फिलहाल पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में राहगीर द्वारा फेंकी गई सिगरेट की चिंगारी को हादसे का कारण माना जा रहा है।