बरेली में पेड़ काटने को लेकर विवाद, मुर्गी फार्म को भारी नुकसान

बरेली। जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के आलमपुर क्षेत्र के ग्राम तिवरिया निवासी रामबहादुर सिंह ने अपने पड़ोसी नरेंद्र सिंह के खिलाफ पेड़ न काटने के कारण हुए नुकसान की शिकायत दर्ज की है। रामबहादुर ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके मुर्गी फार्म के पास नरेंद्र सिंह के खेत में लगे ओवरएज लिपट्टिस के पेड़ खतरा बन रहे हैं।
रामबहादुर के अनुसार, उन्होंने कई बार नरेंद्र से पेड़ काटने का अनुरोध किया, लेकिन वह टालमटोल करते रहे। हाल ही में आई आंधी के दौरान एक पेड़ उनके मुर्गी फार्म पर गिर गया, जिससे फार्म की छत (चादर) क्षतिग्रस्त हो गई और नीचे दबकर करीब 200 मुर्गी के बच्चे मर गए। इस घटना से रामबहादुर को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
प्रार्थी ने बताया कि गांव वालों के माध्यम से नरेंद्र को पेड़ कटवाने के लिए कहा गया, लेकिन वह धमकी देने और गाली-गलौज करने पर उतारू हो जाता है। रामबहादुर ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद ग्रामीण क्षेत्रों में आम हैं, और समय रहते कार्रवाई न होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है।